जी आपने ठीक पढ़ा. महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर से सगाई कर रही हैं. लेकिन इससे पहले कि आपके दिमाग में शहनाई की धुन बजने लगे, हम आपको बता दें कि यह रस्म, दरअसल फिल्मी रस्म है.
यह सगाई असलियत में नहीं, बल्कि फिल्म की प्रमोशन के लिए होगी. दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म 'टू स्टेट्स' के प्रचार के लिए यह तरीका चुना है. फिल्म का ट्रेलर 28 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. इसके लिए सगाई समारोह के कार्ड भी छपकर तैयार हो गए हैं और ऑनलाइन बांटे भी जाने लगे हैं.
आलिया भट्ट ने यह कार्ड ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, 'मेरी सगाई हो रही है!!! ;)'
I'm getting engageddddddd !!! ;) pic.twitter.com/Kwa0RHVlyq
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 26, 2014
आलिया की हाल ही में रणदीप हुड्डा के साथ 'हाईवे' फिल्म रिलीज हुई है जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया है. हाल ही में 'टू स्टेट्स' के निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक उसके पोस्टर के रूप में रिलीज किया. इस पोस्टर में अर्जुन और आलिया भारत के नक्शे के ऊपर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म चेतन भगत के नॉवेल पर आधारित है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होनी है.