म्यूजिकल ग्रुप दूरबीन का गाना लेंबरगिनी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था और अब ये ग्रुप एक बिलकुल नई क्रिएशन लेके आने वाला है जिसका नाम 'प्राडा' होगा. इस नई एल्बम में एक्ट्रेस आलिया भट्ट जलवा दिखाती नजर आएंगी. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और सोनम कपूर जैसे सितारे सिंगर सॉन्ग्स में काम कर चुके हैं और अब देखना होगा कि आलिया भट्ट का इस सिंगल सॉन्ग को जनता में कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "आलिया इस गाने में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में पूरी कर ली गई है. जहां तक इस गाने की रिलीज की बात है तो इसे 5 अगस्त तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है." हालांकि इस मामले में अब तक न तो आलिया भट्ट की तरफ से और न ही म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक ऐलान किया गया है.
आलिया भट्ट की जिस फिल्म का फैन्स फिलहाल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो है अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र अब तक सिर्फ फिल्म का लोगो ही रिलीज किया गया है और बताया गया है कि ये फिल्म कई पार्ट्स में रिलीज होगी. न तो फिल्म के किरदारों का लुक अब तक सामने आया है और न ही कोई पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं जो कि अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म पर अयान मुखर्जी काफी मेहनत कर रहे हैं और इससे जुड़ी जानकारियां वह अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार शेयर कर रहे हैं. देखना ये होगा कि फिल्म का टीजर और ट्रेलर फैन्स को कितना प्रभावित कर पाता है. फिलहाल जहां तक फिल्म से जुड़ी तस्वीरों का सवाल है तो रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की गई है जो कि उनके उस लुक की है जिसे खारिज कर दिया गया था.