scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने शादी से पहले ही पसंद कर लिया अपनी बेटी का नाम

बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट साल 2018 से ही शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. वे गली बॉय फिल्म से साल 2019 का आगाज करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर बातें कीं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में वे रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक रैपर की कहानी है. फिल्म में आलिया के किरदार की झलक जारी किए जा रहे प्रोमोज में देखने को मिल रही है जिससे साफ दिख रहा है कि वे एक दबंग रोल में हैं. फिल्मों के अलावा वे रणबीर कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं. आलिया भले ही अभी शादी करने के मूड में ना हों, लेकिन उन्होंने ये तो बता ही दिया है कि अगर उनकी बेटी होगी तो वे उसका क्या नाम रखेंगी.

हाल ही में आलिया गली बॉय के प्रमोशन के सिलसिले में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में शरीक हुईं. इस दौरान एक प्रतिभागी ने उनके नाम का गलत उच्चारण कर दिया और उन्हें आलिया की जगह अलमा कह दिया. इस पर आलिया ने कहा- ''आलमा बहुत ही सुंदर नाम है. मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी.''  

Advertisement

View this post on Instagram

Full Feels 🧡

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

🔎

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Don’t even try and knock me off my loubs 🌟👠

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Tu reply kyu kiya???? #ApniAlbina #GullyBoy

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

आलिया-रणबीर के शादी की अफवाहें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं., एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया ने रणबीर संग शादी की खबर पर कहा- ''मुझे लगता है कि अभी एक ब्रेक की जरूरत है. पिछले साल हम लोगों ने दो खूबसूरत शादियां देखीं. मुझे लगता है कि अभी चिल करने का समय है. फिल्में देखते हैं काम पर ध्यान देते हैं और आगे का आगे देखा जाएगा.''

गली बॉय की बात करें तो फिल्म 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. रणवीर पहले ही सिंबा के जरिए साल 2019 की धमाकेदार शुरुआत कर चुके हैं. फिल्म दिसंबर 2018 के अंत में रिलीज हुई थी मगर जनवरी, 2019 में भी फिल्म ने शानदार कमाई की. आलिया की बात करें तो उनके पास अभी तख्त, ब्रह्मास्त्र और कलंक जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement