हाल ही में आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत के एक साथ फिल्म में दिखने की खबरें आईं थीं. आलिया और सुशांत डायरेक्टर होमी अदाजानिया की अगली फिल्म 'राबता' में साथ नजर आने आने वाले थे लेकिन आलिया भट्ट ने अब इस फिल्म को करने से मना कर दिया है.
खबरों के मुताबिक डायरेक्टर होमी ने आलिया भट्ट को जहन में रखते हुए मार्च में ही फिल्म की प्री प्रोड्क्शन का काम खत्म कर दिया था और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होनी थी. सूत्रों की मानें तो आलिया भट्ट फिलहाल किसी रोमांटिक फिल्म में काम करना नहीं चाहती थीं. इसके अलावा उन्हें अपनी बाकी फिल्मों के चलते डेट्स की भी दिक्कत आ रही है.
आलिया इन दिनों विकास बहल की फिल्म 'शानदार' , अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' , शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' कर रही हैं. 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त आलिया जल्द इन फिल्मों की शूटिंग में मसरूफ हो जाएंगी. इसके अलावा होमी की फिल्म छोड़ने का कारण आलिया द्वारा करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' को साइन करना भी बताया जा रहा है.