scorecardresearch
 

योगा करते हुए नीतू ने शेयर किया ऋषि कपूर का वीडियो, आलिया ने की तारीफ

ऋषि कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे घर में योगा करते नजर आ रहे है. आलिया भट्ट ने भी ऋषि कपूर की तारीफ की है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से देश और दुनिया का हाल काफी बुरा चल रहा है. जीवन जैसे की थम सा गया है. सभी ने खुद को घर में कैद कर लिया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए सबसे ज्यादा बड़ी समस्या है उनकी फिटनेस. मगर फिटनेस फ्रीक सेलेब्स घर के अंदर भी अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख रहे हैं. कटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर तक और वरुण धवन से लेकर विक्की कौशल तक इस फहरिश्त में शामिल हैं. ऐसे में ऋषि कपूर का नाम इस लिस्ट में आना और भी सराहनीय है. आलिया भट्ट भी उनकी तारीफ करते नहीं रुक सकीं.

ऋषि के योगा वीडियो को देख इंप्रेस हुईं आलिया

ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर तीन वीडियो शेयर किए हैं जिसमें ऋषि टीवी पर ऑनलाइन योगा क्लासेस देखकर वर्चुअल योग करते नजर आ रहे हैं. नीतू कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- वर्चुअल योगा कर रहे हैं. घर पर रहें, स्वस्थ रहें. बता दें कि ऋषि के वीडियो पर स्वास्थ के प्रति इस तरह सचेत रहने के लिए सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसमें ऋषि के बेटे रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. आलिया भी ऋषि को योग करते देख काफी इंप्रेस हुईं और उन्होंने कैप्शन में अद्भुत लिखा.

Advertisement

View this post on Instagram

Doing virtual yoga .. stay home stay healthy !!! @brat.man we accept the challenge @riddhimakapoorsahniofficial @nandanitasha @nikhil_nanda @rimosky @shwetabachchan 😷🧘#hardquarfitnesscorona

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

कोरोना के खतरे के बीच कृति ने शेयर की कविता, कहा- रुक जा, थम जा

कोरोना के बारे अमिताभ बच्चन ने शेयर की गलत जानकारी, यूजर्स ने दिए जवाब

बता दें कि जहां एक तरफ कोरोना वायरस से अबतक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच चुका है वहीं दूसरी तरफ इससे मरने वालों की संख्या देश में 10 हो चुकी है. देशभर में सावधानी बरती जा रही है और लोग खुद को सेल्फ क्वॉरनटाइन कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में कोरोना वायरस का प्रभाव कैसा रहता है.

Advertisement
Advertisement