आलिया भट्ट उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर कम समय में ही सफलता हासिल कर ली है. अब वे अपनी आदाकारी की जलवा साउथ इंडस्ट्री में भी दिखाने वाली हैं. बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से आलिया भट्ट साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वे रामचरण तेजा के अपोजिट नजर आएंगी.
आलिया ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें आलिया सबसे पहले तेलुगू भाषा पर काम कर रही हैं. इन दिनों वे एक ट्यूटर से तेलुगू भाषा सीख रही हैं ताकि उन्हें फिल्म में डायलॉग बोलने में कोई दिक्कत न हो.
एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने एक इंग्लिश डेली को बताया- ''यह बहुत ही चैलेंजिंग है, हां मैं इसे नकार नहीं सकती. तेलुगू सीखने के लिए एक टफ लैंग्वेज है लेकिन यह एक एक्सप्रेसिव भाषा है. मैं इस भाषा की बारीकियां को समझना चाहती हूं. क्यों कुछ शब्दों का उच्चारण उसी तरह किया जाता है जैसे वे हैं और उन शब्दों को दूसरे कैसे समझते हैं. ये सब समझने के बाद ही मैं अपने किरदार की भावनाओं को व्यक्त कर पाऊंगी.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले आलिया ने बताया था, ''जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तब मैं तीन फिल्ममेकर के साथ काम करना चाहती थी. उनमें से एक वे हैं जिन्होंने मुझे लॉन्च किया है यानी करण जौहर. दूसरे हैं संजय लीला भंसाली, जिनकी फिल्म को मैंने हाल ही में साइन किया है और तीसरे एसएस राजामौली हैं.''
गौरतलब है कि आलिया भट्ट की कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर तले हुआ है.