आलिया भट्ट का अक्सर सोशल मीडिया में उनकी जनरल नॉलेज को लेकर मजाक उड़ाया जाता रहा है. कभी इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछ लिए जाते हैं और वे गलत जवाब दे देती हैं और इश्यू बन जाता है.
हाल ही एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची आलिया भट्ट को देखकर मीडिया उनकी तरफ लपक ली. जाहिर था कि अब उनसे कुछ मजेदार सवाल दागे जाने ही थे. उनसे पूछा गया कि क्या वे जानती हैं कि हम होली क्यों मनाते हैं? आलिया अब मजाक को लेकर मैच्योर हो चुकी हैं और वह समझ चुकी हैं कि इस तरह के हालात से कैसे निबटना है.
उन्होंने उलटा खुद ही मीडिया से सवाल दाग दिया कि क्या आप जानते हैं सिंगापुर का राष्ट्रपति कौन है? या वहां की कुछ जगह के नाम. इसके बाद उन्होंने सबके साथ मिलकर खूब ठहाके लगाए. वाकई, आलिया सयानी हो गई हैं.