करण जौहर की फिल्म दोस्ताना के सीक्वल को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के सीक्वल के लिए आलिया भट्ट का नाम फाइनल कर लिया गया है. सोर्स के आधार पर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया के साथ बातचीत शुरू हो गई है और उन्हें ये आइडिया भी पसंद आया है. आलिया, फाइनल स्क्रिप्ट सुनने के बाद जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर लेंगी.
कहा यह भी जा रहा है कि करण जौहर इस समय लीड एक्टर्स की तलाश में हैं. करण की ये तलाश पूरी होते ही वे फाइनल अनाउंसमेंट कर देंगे. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है. हालांकि करण ने ऐसी खबर से अलग एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, दोस्ताना 2 के लिए अभी तक किसी को भी आधिकारिक रूप से अप्रोच नहीं किया गया है. कुछ आइडियाज़ जरूर चल रहे हैं, लेकिन इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है.
For the record.....NO ONE has been officially approached for DOSTANA 2!!!! Some thoughts and ideas are underway but nothing official has moved......
— Karan Johar (@karanjohar) January 30, 2019
बता दें कि 2008 में आई फिल्म दोस्ताना को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाए थे. इसके अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी कैमियो रोल में नज़र आए थे. फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित एक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म थी.
इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के आइटम सॉन्ग ने काफी चर्चा बटोरी थी. इस फिल्म के बाद ही प्रियंका चोपड़ा को देसी गर्ल का टैग मिला था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
आलिया भट्ट इस समय काफी बिज़ी हैं. वे रणवीर सिंह के साथ गली बॉय में नज़र आने वाली हैं और इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन्स में जुटी हैं. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा वे बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र कर रही हैं. वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की शूटिंग निपटा चुकी हैं. इसमें वे वरूण धवन के साथ नज़र आने वाली हैं.
फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की सदाबहार जोड़ी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा वे करण की ही फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं. इस पीरियड मल्टीस्टारर ड्रामा में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.