scorecardresearch
 

आलिया की मम्मी का सवाल-लड़कों से क्यों नहीं हो सकती मेरी बेटी की दोस्ती

क्या आलिया भट्ट जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करने जा रही हैं... इस पर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की मम्मी का ये कहना है -

Advertisement
X
आलिया भट्ट और सोनी राजदान
आलिया भट्ट और सोनी राजदान

Advertisement

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा कई मौकों पर एक साथ नजर आते हैं. ऐसे में उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर है.

जब उनके रिलेशनशिप के स्टेटस को लेकर आलिया की मम्मी सोनी राजदान से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका सटीक जवाब दिया. सोनी ने आलिया के लिए कहा कि भले ही वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है लेकिन उसे भी नॉर्मल लाइफ जीने का हक है. दूसरी लड़कियों की तरह उसकी दोस्ती भी लड़कों से हो सकती है.ऐसे में इन बातों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से साथ डेब्यू किया था. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा होती रहती है.

आलिया को है अपने काम से प्यार
सोनी राजदान एक टीवी शो 'लव का इंतजार' से कमबैक कर रही हैं. उनकी तरह आलिया भी एक्टिंग में रची-बसी हैं.

Advertisement

सोनी राजदान का कहना है- आलिया को अपने काम से बेहद लगाव है और ऐसी बातों से उसके अच्छे काम से फोकस हटता है. फिर अपना फ्री टाइम वह किसके साथ कैसे बिताती है, यह उसकी अपनी पसंद है. अच्छी सोशल लाइफ उसके लिए भी जरूरी है.

आलिया शादी के बारे में क्या सोचती है
सोनी राजदान का कहना है कि आलिया उनसे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करती है और इसी आधार पर वह जानती हैं कि हाल-फिलहाल में आलिया शादी नहीं करना चाहती. उसके पास कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं और अभी इन्हीं को फाइनल करने में बिजी है.

Advertisement
Advertisement