रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है. अब तक फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है. देशभर में फिल्म को लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म एक रैपर की कहानी है. गली बॉय के रैप सॉन्ग भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी इससे वंछित नहीं हैं. उन्हें गली बॉय इतनी पसंद आई है कि उन्होंने फिल्म की कास्ट को लेटर लिख शुभकामनाएं दीं. पहले सिद्धांत चतुर्वेदी को उन्होंने लेटर लिखा अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की लीडिंग गर्ल आलिया भट्ट को भी उन्होंने लेख के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर गुलदस्ते के साथ लेटर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''ऐसा हर दिन नहीं होता जब आपको एक लेजेंड से लेटर मिलता हो. अद्भुत महसूस कर रही हूं.'' हालांकि आलिया ने खुले तौर पर अमिताभ का नाम तो नहीं लिया मगर जिस तरह से सिद्धांत चतुर्वेदी ने अमिताभ द्वारा लिखा खत शेयर किया वैसे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कि आलिया को भी बिग बी ने ही अपने आशीषों की सौगात दी है. बता दें कि आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते हुए नजर आएंगे फिल्म में आलिया के अपोजिट रणबीर कपूर हैं.
View this post on Instagram
Its not everyday you receive a letter from the legend. Grateful ✨🌞🙏
View this post on Instagram
इससे पहले सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन को टैग कर एक तस्वीर शेयर करते लिखा- ''सादर प्रणाम, आपका उपहार और आशीर्वाद मिला, जो मेरे लिए अकल्पनीय है. इस ख़ुशी की व्याख्या शब्दों में करना मेरे लिए मुश्किल है. ये मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का पल है, और अब बस आपके चरण स्पर्श की कामना करता हूं''
फिल्म की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 111.25 करोड़ कमा लिए है. फिल्म की कमाई में वीकेंड को भारी इजाफा देखने को मिला है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इसमें कल्कि कोचलिन भी अहम रोल में हैं.