scorecardresearch
 

रणबीर कपूर संग रिश्ते पर बोली आलिया भट्ट, किसी की नजर ना लगे...

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक हैं. इन दोनों की जोड़ी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दुनिया में काफी हलचल मचा रखी है. आलिया और रणबीर फिलहाल साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

Advertisement

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक हैं. इन दोनों की जोड़ी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दुनिया में काफी हलचल मचा रखी है. अवार्ड शो में एक दूसरे की तारीफ करने से लेकर अपने प्यार का इजहार करने और साथ में छुट्टियों पर जाने तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हर तरफ छाए  हुए हैं. कुछ ही दिनों पहले इन दोनों ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का वाराणसी में चल रहे शूट को पूरा किया है और घर वापस लौट आए हैं.

आलिया और रणबीर फिलहाल साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. बॉम्बे टाइम्स को हाल ही में दिए इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, 'नहीं ये रिलेशनशिप नहीं बल्कि दोस्ती है. मैं ये बात पूरी ईमानदारी से कह रही हूं. ये बहुत खूबसूरत है. मैं फिलहाल आसमान और सितारों पर चल रही हूं. सबसे अच्छी बात ये है कि हम दो लोग हैं जो अपनी प्रफेशनल जिंदगी को खुलकर जी रहे हैं. वो लगातार अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और मैं भी. ये ऐसी स्थिति है, जिसमें आप हमें लगातार साथ में देखेंगे. यही एक सहज रिश्ते की निशानी है. नजर ना लगे.'

Advertisement

View this post on Instagram

Happy 2019 🎈 no resolutions only wishes this year !!! Less pollution traffic!! Hope in future cancer is only a zodiac sign !!! No hatred less poverty loads of love togetherness happiness n most imp. Good health ❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि रणबीर उन्हें मुश्किल समय में ज्यादा स्ट्रेस ना लेने की सलाह देते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उन बातों के बारे में बहुत स्ट्रेस लेती हूं जिनपर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसा एक समय था जब मैं पूरी मेहनत से काम कर रही थी और बहुत स्ट्रेस में थी. रणबीर ने मुझे कहा कि अगर तुम पूरी मेहनत कर रही हो तो तुम्हें किसी और बारे में चिंता करने की जरूरत ही नहीं है. अपना बेस्ट दो और बाकी बातों को जाने दो. इससे मुझे मदद मिली. मैं आज भी स्ट्रेस लेती हूं लेकिन अब चीजें पहले से आसान हो गई हैं.'

View this post on Instagram

#lovebirds @aliaabhatt And #ranbirkapoor Snap during movie shoot of #brahmastra 💗 #aliabhatt #ranbirkappor #aliaranbir #bollywood #topsocialclub @aliaabhatt

A post shared by ⚜️Top Social Club⚜️ (@topsocialclub) on

Advertisement

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ में डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र साल 2020 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement