बॉक्स ऑफिस पर कलंक ने 4000 स्क्रीन्स और पांच दिन के लंबे वीकेंड में सिर्फ 66.03 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई से न सिर्फ ट्रेड एक्सपर्ट्स बल्कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार भी निराश हैं. बॉक्स ऑफिस पर कलंक के असफल होने के बावजूद आलिया भट्ट ने पॉजीटिव जवाब दिया है. आलिया ने फिल्म की विफलता को लेकर कहा कि जनता ही सबसे बड़ी अदालत है.
एक इवेंट में आलिया भट्ट ने कहा,"जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. मैं अपनी फिल्म का विश्लेषण नहीं कर सकती, क्योंकि इसके लिए जनता है. अगर जनता को फिल्म पसंद नहीं आई तो यह जाहिर सी बात है कि फिल्म अच्छी नहीं होगी. इस बात को हमें स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए और अगली बार बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करनी चाहिए." आलिया भट्ट ने कलंक में रूप का किरदार निभाया है.
बताते चलें कि आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. बुधवार 17 अप्रैल को कलंक की ओपनिंग 21.60 करोड़ से हुई. दूसरे दिन फिल्म ने 11.45 करोड़, तीसरे दिन 11.60 करोड़, चौथे दिन 9.75 करोड़ और पांचवे दिन 11.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया. पूरा वीकेंड मिलने के बावजूद इस बड़े बजट के फिल्म ने केवल 66.03 करोड़ का ही कलेक्शन किया.
View this post on Instagram
फिल्म को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिला, जबकि ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को पैसा बर्बाद करना बताया. दर्शकों ने ट्विटर पर ट्वीट कर कलंक के प्रति अपनी निराशा जाहिर की.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट के हिट फिल्मों का सिलसिला कलंक ने रोक दिया. बहरहाल, इससे आलिया के करियर पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. कलंक के बाद अब आलिया, रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इसके अलावा वे सलमान खान के साथ फिल्म इंशाअल्लाह, एसएस राजामौली की फिल्म RRR और सड़क 2 में भी होंगी.