scorecardresearch
 

आलिया की नजर में कियारा और जैकलीन सिद्धार्थ की परफेक्ट गर्लफ्रेंड

कॉफी विद करण के नए सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचीं. शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने आलिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए सुटेबल गर्ल के बारे में सवाल किया.

Advertisement
X
सिद्धार्थ और आलिया
सिद्धार्थ और आलिया

Advertisement

करण जौहर कॉफी विद करण का छठा सीजन लेकर आ चुके हैं. चैट शो के पहले दिन ही उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को बुलाया. इस दौरान दोनों से पर्सनल फ्रंट पर सवाल पूछे. शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने आलिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए सुटेबल गर्ल के बारे में पूछा.

करण ने आलिया से पूछा- वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसे देखना चाहते हैं? आलिया ने इस सवाल पर कियारा आडवाणी का नाम लिया. इसी राउंड में आगे उनसे पूछा गया कि जैकलीन फर्नांडिस के साथ किसे देखना पसंद करेंगी. आलिया ने जवाब में कहा- ''अगर सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी नहीं बन पाती है तो वे जैकलीन को सिद्धार्थ के साथ देखना चाहेंगी.''

क्या बिना मुहूर्त के हो रही है रणवीर-दीपिका की शादी?

बता दें कि सिद्धार्थ और आलिया के रिलेशनशिप की खबरें रह चुकी हैं. ये भी माना जाता है कि दोनों के रिश्ते टूटने की वजह सिद्धार्थ की जैकलीन के साथ बढ़ती नजदीकियां थीं. इसके अलावा कुछ समय पहले सिद्धार्थ का नाम कियारा आडवाणी के साथ भी जुड़ा था. सिद्धार्थ कियारा के बर्थडे पर भी साथ नजर आए थे.

Advertisement

नवंबर में शादी: चर्चा में रहे हैं दीपिका-रणवीर सिंह के ये अफेयर

जब करण ने आलिया से पूछा कि क्या वे जानती हैं कि सिद्धार्थ इस वक्त किसके साथ रिलेशनशिप में हैं. आलिया ने कहा- ''मुझे इस बारे में कोई खबर नहीं है कि वे अपनी जिंदगी में इस वक्त क्या कर रहे हैं.''

क्या इस वजह से 15 तारीख को शादी कर रहे हैं दीपिका-रणवीर?

वहीं सिद्धार्थ से जब एक इंटरव्यू में उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब में कहा- ''मैं सिर्फ अपने काम के साथ रिलेशनशिप में हूं. मेरे पास किसी और चीज के लिए वक्त नहीं है.''

Advertisement
Advertisement