scorecardresearch
 

नाहरगढ़ किले में मिली लाश-आलिया ने लिखा धमकी पर कार्रवाई न होने का नतीजा

राजस्थान में किले से एक युवक की लाश मिलने का संबंध पद्मावती विवाद से बताया जा रहा है. अब इस मामले में आलिया भट्ट ने ट्वीट किया है.

Advertisement
X
 आलिया भट्ट. नाहरगढ़ किले में लटकी मिली युवक की लाश.
आलिया भट्ट. नाहरगढ़ किले में लटकी मिली युवक की लाश.

Advertisement

फिल्म पद्मावती पर चल रहा विवाद अब नया मोड़ ले रहा है. राजस्थान में किले से एक युवक की लाश लटकी मिली. किले की दीवार पर एक संदेश में लिखा है - 'हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते पद्मावती. लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं.'

इस मामले के बाद आलिया भट्ट ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्र‍िया दी. उन्होंने लिखा, ये सब हिंसा की खुलेआम धमकियां के मामले में सजा न दिए जाने का नतीजा है. ये क्या हो रहा है. हैरान करने वाला.

उधर, पद्मावती विवाद पर रानी मुखर्जी ने कहा, हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए. मानवता को प्यार की भाषा बोलनी चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे सोसायटी में नफरत फैले. मुझे प्यार से रहना पसंद है. भंसाली को रानी के समर्थन की जरूरत नहीं है. वह जानते हैं कि मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं.

Advertisement

पद्मावती के एक चरित्र में खो गया लाखों का बलिदान, कई बड़े मुद्दे

ब्रिटेन में भंसाली की फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दे दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के राजपूत संगठनों ने ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के फैसले पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ हेराफेरी की गई है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने पद्मावती फिल्म पर बैन लगाने वाली याचिका खारिज की. हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिकाओं को लगाकर आप हिंसा को बढ़ावा दे रहे है.

अब पद्मावती पर गुजरात में ग्रहण, रूपाणी बोले- फिल्म में जनभावनाओं से खिलवाड़

पद्मावती को ब्रिटेन में 12A सर्टिफिकेट

ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावती को एपिक ड्रामा कैटेगरी में 12A सर्टिफिकेट दिया है. इसके मुताबिक फिल्म को 12 साल या उससे अधिक उम्र के व्याक्तियों को दिखाई जा सकती है. BBFC के नोट के मुताबिक 164 मिनट लंबी 'पद्मावती' हिंदी भाषा की एपिक ड्रामा है. जिसमें एक सुल्तान राजपूत रानी को हासिल करने के लिए आक्रमण का नेतृत्व करता है.

Advertisement
Advertisement