अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आखिरकार फिल्म 'शानदार' की बॉक्स ऑफिस पर विफलता के बारे में अपनी भावनाएं बताई.
अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए आलिया ने कहा , 'मुझे इस फिल्म को करने का कभी भी दुख नहीं है. लेकिन शुरुआत के कुछ दिन तक मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी. काफी लो फील कर रही थी. लेकिन अब मैं ठीक हूं और खुश हूं कि ऐसा हुआ. अब मुझे पता चला की एक फिल्म अगर अच्छा नहीं करती तो कैसा महसूस होता है. मेरे फैंस से काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. उस समय मुझे चीजों को समझने के लिए अच्छा टाइम भी मिला. थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालना बेहद जरूरी है नहीं तो आप सोचते रह जाते हैं की 'ओह, मुझे बुरा नहीं लग रहा है', लेकिन ये भी सच है की ये वर्ल्ड की सबसे बुरी फीलिंग है.'
वैसे आलिया भट्ट इन दिनों अवॉर्ड फंक्शन में हाथ जल जाने के कारण बेड रेस्ट पर हैं और जल्द ही अगले प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगी.