scorecardresearch
 

आल‍िया भट्ट ने डबल रकम देकर जुहू में खरीदा इतने करोड़ का अपार्टमेंट

Alia Bhatt brought her flat बॉलीवुड स्टार आल‍िया भट्ट के लिए बीता साल बेहद खास रहा है. इन द‍िनों आल‍िया अपने नए अपार्टमेंट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट  PHOTO: इंस्टाग्राम
आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Alia Bhatt brought her flat बॉलीवुड स्टार आल‍िया भट्ट के लिए बीता साल बेहद खास रहा है. उनकी फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई का नया र‍िकॉर्ड बनाया, आने वाले साल में उनकी फिल्म गली बॉय की चर्चा जोरों पर है. लेकिन आल‍िया भट्ट इन द‍िनों नए घर की वजह से चर्चा में है. दरअसल, आल‍िया ने डबल पेमेंट देकर 13 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है.

आल‍िया भट्ट का यह 2300 स्कवायर फीट का नया अपार्टमेंट जुहू में बना है. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक यह अपार्टमेंट 7.86 करोड़ के दाम पर है लेकिन आलिया भट्ट ने इसके ल‍िए डबल पेमेंट देकर इंवेस्टमेंट करने की सोची है. यह अपार्टमेंट सनसाइन प्रोडक्शन प्राइवेट ल‍िमिटेड के अंतर्गत बना है, आल‍िया इसके डायरेक्टर्स में से एक हैं. आल‍िया ने इसके ल‍िए 65 लाख स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है. अपार्टमेंट के साथ आल‍िया को दो पार्क‍िंग एर‍िया एलॉट क‍िए गए हैं. वैसे रिपोर्ट के मुताब‍िक आल‍िया ने फिल्मों में एंट्री के बाद यह तीसरी प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट किया है. एक्ट्रेस इसके पहले दो बड़े इंवेस्टमेंट कर चुकी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

in the maze of her imagination 🦋

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

gully girl 🧚‍♀️

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

& it’s a film wrap for Varun on KALANK.. Our 4th film completed together and he still manages to surprise me with his hard work and crazy energy everyday.. Also manages to make me laugh like a crazy person by just being himself.. I can’t can’t can’t wait for you guys to see the stuff he’s done with his character in the film!!!! 🙌💫⭐️ 💃🏻🌞#KALANK

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

आल‍िया के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो रणवीर स‍िंह साथ गली बॉय में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म वैलंटाइन डे के द‍िन 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. आल‍िया की फ‍िल्मों का र‍िकॉर्ड बीते द‍िनों शानदार रहा है. उनकी आने वाली फिल्म में कलंक चर्चा में है. इस फिल्म के कई वीड‍ियो सोशल मीडिया पर लीक हुए थे. आल‍िया वीड‍ियो में लहंगा पहने हुए डांस नंबर की शूट‍िंग करती नजर आई थीं.

Advertisement

आलिया भट्ट के पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन द‍िनों एक्ट्रेस रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. अपने र‍िश्ते के बारे में आल‍िया कई बार इंटरव्यू में बता चुकी हैं. वैसे रणबीर कपूर संग आलिया की जोड़ी बड़े पर्दे पर ब्रह्मास्त्र फिल्म में बनने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement