scorecardresearch
 

करीना बन आलिया ने दिया बेबो को ट्रिब्यूट

आलिया भट्ट, करीना कपूर को बहुत पसंद करती हैं और इसीलिए उन्होंने करीना की ड्रेस पहन 'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाए' पर डांस किया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट्
आलिया भट्ट्

Advertisement

फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट, करीना कपूर को कितना अडमायर करती हैं ये तो सब जानते हैं. लेकिन आलिया की ये करीना वाली दीवानगी की इंतेहा तब हो गई, जब एक अवार्ड समारोह के दौरान आलिया को करीना कपूर को ट्रिब्यूट देना था.

करीना ने पैसों के लिए मुझसे की थी लड़ाई: करण जौहर

आलिया ने करीना की फिल्म 'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाए' पर डांस किया. सिर्फ इतना ही नहीं करीना ने इस गाने में जो ड्रेस पहना था, आलिया ने भी वहीं कॉस्टयूम पहन रखा था. परफॉरमेंस के बाद भी आलिया का दिल जब नहीं भरा तो आलिया इसी कॉस्ट्यूम में गोल-गोल चक्कर लगाती दिखीं और इस मोमेंट को कैप्चर किया उनके दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने.

आलिया भट्ट ने क्यों कहा, संजय दत्त को 'ना'

Advertisement

मनीष ने आलिया का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमे आलिया खुद को करीना कपूर समझ पोज देती नजर आ रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement