रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच प्यार 'ब्रहास्त्र' के सेट पर हुई थी,लेकिन क्या आपको पता है जब आलिया 11 साल की थीं, तब उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फोटोशूट करवाया था.
करीब एक दशक पहले संजय लीला भंसाली ने दोनों के साथ फोटोशूट किया था. आलिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.
रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
आलिया ने कहा था- 'मैं सिर्फ 11 साल की थी. रणबीर, संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे और मुझे उनके साथ फोटोशूट करना था. मुझे बहुत शर्म आ रही थी क्योंकि मुझे रणबीर के कंधे पर सिर रखने को कहा गया था और मैं यह कर नहीं पा रही थी, लेकिन मुझे लगता है कि रणबीर ने मेरे करियर को बहुत सपोर्ट किया है. हाईवे देखने के बाद उन्होंने मुझे कॉल भी किया था. मैं सावंरिया के समय से उनके लिए लॉयल रही हूं और ये कभी नहीं बदलने वाला.'
रणबीर ने भी एक दूसरे इंटरव्यू में इस फोटोशूट के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि भंसाली 'बालिका वधू' का अपना वर्जन बनाना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने ये शूट करवाया था.
क्या रणवीर सिंह को कॉम्पिटिटर मानते हैं रणबीर कपूर? दिया ऐसा जवाब
रणबीर ने एक मैग्जीन को कहा था- 'बहुत लोगों को नहीं पता कि जब मैं 20 साल का था और आलिया शायद 12 साल की थीं, तब हमने संजय लीला भंसाली के लिए साथ में फोटोशूट किया था. मैं तब से उनसे जुड़ा हुआ हूं.'
करीब एक दशक के बाद दोनों अयान मुखर्जी की 'ब्रहास्त्र' में साथ आ रहे हैं. फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी.