बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट की फैन लिस्ट में बॉलीवुड हस्तियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' को देखने के बाद आलिया भट्ट भी उनकी मुरीद हो गई हैं.
22 साल की आलिया ने कंगना को एक 'प्रेरणा' बताया. आलिया ने ट्विटर पर लिखा, 'ऐसी प्रेरणा और मनोरंजन करने की काबिलियत विरले ही होती है. टीडब्ल्यूएमआर में कंगना अच्छी लगीं..नारी शक्ति को सलाम. जबर्दस्त.'
Such and inspiration, and the rare ability to just purely ENTERTAIN !!! Ufff loved
Kangna in TWMR.. Wohoooo to girl power;) superbbbb !!!!
— Alia Bhatt (@aliaa08)
May 26,
2015
आलिया डायरेक्टर अभिषेक चौबे की अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगी. फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर और पंजाबी एक्टर- सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल अदा कर रहे हैं.
इनपुट: IANS