scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने बताया, रणवीर सिंह-रणबीर कपूर में क्या है अंतर?

फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. इसके बाद वे ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर संग स्क्रीन शेयर करेंगी. आलिया ने दोनों एक्टर्स के साथ पहली बार काम किया है. आलिया दोनों एक्टर्स को टैलेंटेड और शानदार इंसान मानती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट (फोटो : इंस्टाग्राम)
आलिया भट्ट (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

आलिया भट्ट जल्द अगले महीने 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. इसके बाद वे ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. आलिया ने दोनों एक्टर्स के साथ पहली बार काम किया है. एक्ट्रेस ने मुंबई में गली बॉय के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर-रणबीर, दोनों सितारों की तारीफ की. वे दोनों को ही टैलेंटेड एक्टर और शानदार इंसान मानती हैं.

दोनों एक्टर्स के बीच अंतर पूछे जाने पर आलिया ने बताया, "बहुत सारी समानताएं हैं. दोनों शानदार इंसान और टैलेंटेड अभिनेता हैं. दोनों मेरे लिए खास हैं. उनमें एकमात्र अंतर यह है कि एक के साथ मैं गली बॉय कर रही दूं और दूसरे के साथ ब्रह्मास्त्र." बता दें कि रैपर के संघर्ष पर आधारित फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होगी. वहीं ब्रह्मास्त्र 2019 में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement

बुधवार को ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह ने कहा, "वे इसी मूवी में काम करने के लिए ही पैदा हुए हैं. जब किसी ने मुझे गली बॉय की कहानी के बारे में बताया, तो मैंने उन्हें बताया कि यह मेरी फिल्म है. अगर कोई दूसरा एक्टर मेरी जगह इस फिल्म का हिस्सा होता तो मैं जलन से जल-भुन जाता. मैं 'गली बॉय' में काम करने के लिए ही पैदा हुआ हूं और मैं यह जानता था कि मैं इस किरदार को बेहतर ढंग से कैसे निभा सकता हूं."

रणवीर ने कहा, यह फिल्म कई कारणों से उनके लिए एक खास है. बकौल एक्टर, "इसमें बहुत सारी चीजें एक साथ हैं, जो बहुत खास हैं. इसमें रैप, हिप-हॉप म्यूजिक है, जो बचपन से मुझे पसंद है. यह फिल्म मेरी मातृभूमि मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी है."

Advertisement
Advertisement