मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी और नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट को जब भी अपने करियर के बारे में कोई सलाह मश्विरा करना होता है तो वे अपने परिवार के बजाय अपने मार्गदर्शक करण जौहर से सलाह लेना पसंद करती हैं.
करण जौहर ने आलिया को पिछले साल अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ लॉन्च किया था.
एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया, ‘करण मेरे लिए मार्गदर्शक जैसे हैं. इस उद्योग में आने की बात देखी जाए तो उन्होंने एक तरह से मुझे जन्म ही दिया है. मैं जो भी फैसला लेती हूं, उनसे जरूर सलाह करती हूं. वे बेशक चाहते हैं कि मैं अपने फैसले खुद लूं. वे चाहते हैं कि मैं गलतियां करूं और उनसे सीख लूं. वे मेरे जीवन और करियर का एक अहम हिस्सा हैं.’
पूजा भट्ट और इमरान हाशमी की बहन आलिया का कहना है कि वह इन लोगों से अभिनय के मामले में कोई नुस्खे नहीं लेती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अभिनय के मामले में उनसे सलाह नहीं लेती लेकिन मैं उनसे किसी फिल्म के बारे में जरूर पूछती हूं. मैं उनसे पूछती हूं कि मुझे क्या करना चाहिए और किस तरह व्यवहार करना चाहिए. मैं इन चीजों के बारे में जरूर बात करती हूं लेकिन अभिनय के नुस्खे उनसे नहीं सीखती हूं.’
अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस होने के बावजूद आलिया ने अपना करियर भट्ट कैंप से शुरू न करने की ठानी. उनकी पहली फिल्म तो दूसरी निर्माण कंपनी की थी ही, अब उनके आगामी प्रोजेक्ट ‘हाईवे’ और ‘टू स्टेट्स’ भी भट्ट कैंप की नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘अपनी पहली फिल्म के लिए मैंने अपने परिवार के बैनर तले काम न करने का फैसला किया. मैं करण के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ करने के लिए ज्यादा रोमांचित थी. लेकिन अब अगर भट्ट कैंप की ओर से कोई फिल्म मिलती है तो मैं उसपर गौर जरूर करूंगी.’