scorecardresearch
 

पाकिस्तानी टीवी शो देख कर आलिया ने की थी 'कलंक' की तैयारी

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसमें आलिया भट्ट का लुक फैन्स को काफी पसंद आया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और सईद
आलिया भट्ट और सईद

Advertisement

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसमें आलिया भट्ट का लुक फैन्स को काफी पसंद आया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने एक पाकिस्तानी टीवी शो देख कर तैयारी की थी. हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी टीवी शो जिंदगी गुलजार है देख कर फिल्म की तैयारी की थी.

यदि दोनों तस्वीरों को मिला कर देखा जाए तो पता चलता है कि आलिया भट्ट और जिंदगी गुलजार है में सनम सईद का लुक कुछ हद तक एक जैसा ही है. एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उन्हें फिल्म निर्देशक अभिषेक वर्मन ने सनम और फवाद खान का शो देखने के लिए कहा था. इस खबर पर सनम सईद ने प्रतिक्रिया भी दी है. सनम ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "आलिया अगर इस पर भी खबरें नहीं बनी ना तो मैं हैरत में पड़ जाऊंगी."

Advertisement

फिल्म कलंक की कहानी हिंदू-मुस्लिम विवाद पर आधारित है. यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था जिसे वह पूरा नहीं कर सके. अब करण जौहर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं. फिल्म के बारे में उन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा था. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और उनके अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा व आदित्य रॉय कपूर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.

फिल्म का नया गाना मंगलवार को रिलीज किया गया है. गाना "तबाह हो गए" र‍िलीज कर दिया गया है. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गाने को माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया है. इसे श्रेया घोषाल ने गाया है. गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. सरोज खान और रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियाग्राफ किया है.

Advertisement
Advertisement