आलिया भट्ट की राजी और अमिताभ बच्चन व ऋषि कपूर की 102 नॉट आउट दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. राजी जहां अपने बजट के तीन कमाई कर चुकी है, वहीं 102 का कुल कलेक्शन 47.51 करोड़ रुपए हो गया है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, राजी ने बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की. इसका कुल कलेक्शन 88.48 करोड़ हो गया है. जबकि ये 30 करोड़ के बजट में बनी है.
#Raazi will start its momentous journey to ₹ 💯 cr Club from Week 3... The SOLID TRENDING on weekdays proves it has stamina to score, till #Race3 arrives... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.54 cr, Sun 9.45 cr, Mon 3.70 cr, Tue 3.30 cr, Wed 3.15 cr. Total: ₹ 88.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2018
#102NotOut nears ₹ 50 cr... Achievement for a film that relies solely on its content and principal characters to deliver, without commercial trappings... [Week 3] Fri 77 lakhs, Sat 1.25 cr, Sun 1.75 cr, Mon 65 lakhs, Tue 62.5 lakhs, Wed 60 lakhs. Total: ₹ 47.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2018
फिल्म ने पिछले वीकेंड में शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.54 करोड़, रविवार को 9.45 करोड़ कमाए. इस सप्ताह फिल्म ने सोमवार को 3.70 करोड़, मंगलवार को 3.30 करोड़ और बुधवार को 3.15 करोड़ कमाए.
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे सलमान और रणबीर, ये फिल्में होंगी क्लैश?
102 नॉट आउट ने बीते शुक्रवार को 77 लाख, शनिवार को 1.25 करोड़, रविवार को 1.75 करोड़, सोमवार को 65 लाख, मंगलवार को 62.5 लाख और बुधवार को 60 लाख रुपए कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 47.51 करोड़ हो गया है.
जहां एक तरफ फिल्म राजी तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ 102 नॉट ऑउट भी 50 करोड़ पार करने के करीब है.