scorecardresearch
 

Raazi का दूसरा गाना, लंबे वक्त बाद दुल्हन की विदाई का भावुक गीत

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का दूसरा गाना रिलीज दिलबरो रिलीज हो गया है. इस गाने में पहली बार आल‍िया भट्ट दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का दूसरा गाना रिलीज दिलबरो रिलीज हो गया है. इस गाने में पहली बार आल‍िया भट्ट दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं. साथ ही लंबे अरसे बाद बॉलीवुड फिल्म में विदाई गीत आया है. इस गाने को गुलजार ने लिखा है. गाने के बोल बेहद भावुक कर देने वाले हैं. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है. एक मिनट 53 सेकेंड के गाने का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है. 

वतन के आगे कुछ भी नहीं- आलिया की फिल्म राजी का पहला गाना जारी

गाने में छिपा है राज:

राजी का दिलबरो गाना फिल्म की कहानी का सबसे बड़ा पड़ाव है. ये कहानी एक कश्मीरी लड़की है, जिसके पिता वतन की सुरक्षा के लिए उसे पाकिस्तान भेजते हैं. गाने में भले ही आल‍िया की विदाई का सीन दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में वो देश की सुरक्षा के मिशन पर पाकिस्तान जा रही हैं.

Advertisement

गाने के बोल सुनकर पहली बार आलिया काफी इमोशनल हो गईं थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता महेश भट्ट को याद करते हुए ट्वीट किया है. आलिया के ट्वीट और गाने को सुनकर महेश भट्ट काफी इमोशनल हो गए हैं.

'राजी' के लिए आलिया ने ऐसे ली ट्रेनिंग, देखें मेकिंग वीडियो

क्या है फिल्म की कहानी:

फिल्म एक ऐसी कश्मीरी लड़की के जीवन पर आधारित है, जो देश के लिए जासूस बन जाती है और एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से शादी कर पाकिस्तान पहुंच जाती है. फिल्म में आलिया के पति का रोल मसान फेम विक्की कौशल ने किया है.

इसके पहले रिलीज हुए राजी के गाने में देशभक्त‍ि का जज्बा दिखाई दिया था. गाने के बोल फिल्म की कहानी का प्लाट बेहतर तरीके से समझाते हैं. उसे अरिजीत सिंह ने इसे शिद्दत से गाया है.

Advertisement
Advertisement