आलिया भट्ट की फिल्म राजी का दूसरा गाना रिलीज दिलबरो रिलीज हो गया है. इस गाने में पहली बार आलिया भट्ट दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं. साथ ही लंबे अरसे बाद बॉलीवुड फिल्म में विदाई गीत आया है. इस गाने को गुलजार ने लिखा है. गाने के बोल बेहद भावुक कर देने वाले हैं. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है. एक मिनट 53 सेकेंड के गाने का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है.
वतन के आगे कुछ भी नहीं- आलिया की फिल्म राजी का पहला गाना जारी
गाने में छिपा है राज:
राजी का दिलबरो गाना फिल्म की कहानी का सबसे बड़ा पड़ाव है. ये कहानी एक कश्मीरी लड़की है, जिसके पिता वतन की सुरक्षा के लिए उसे पाकिस्तान भेजते हैं. गाने में भले ही आलिया की विदाई का सीन दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में वो देश की सुरक्षा के मिशन पर पाकिस्तान जा रही हैं.
गाने के बोल सुनकर पहली बार आलिया काफी इमोशनल हो गईं थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता महेश भट्ट को याद करते हुए ट्वीट किया है. आलिया के ट्वीट और गाने को सुनकर महेश भट्ट काफी इमोशनल हो गए हैं.
#Dilbaro is a song that made me tear up the first time I heard it.. the lyrics are simple, powerful and just beautiful. Written by the maestro Gulzar Saab. I couldn’t help but think of my father who’s held my hand but also let my fly.. my most special friendship! Love you papa💫
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 26, 2018
'राजी' के लिए आलिया ने ऐसे ली ट्रेनिंग, देखें मेकिंग वीडियो
These love soaked words moved me to tears. Love you my child !!! https://t.co/auta9MZgaT
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) April 26, 2018
क्या है फिल्म की कहानी:
फिल्म एक ऐसी कश्मीरी लड़की के जीवन पर आधारित है, जो देश के लिए जासूस बन जाती है और एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से शादी कर पाकिस्तान पहुंच जाती है. फिल्म में आलिया के पति का रोल मसान फेम विक्की कौशल ने किया है.
इसके पहले रिलीज हुए राजी के गाने में देशभक्ति का जज्बा दिखाई दिया था. गाने के बोल फिल्म की कहानी का प्लाट बेहतर तरीके से समझाते हैं. उसे अरिजीत सिंह ने इसे शिद्दत से गाया है.