कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में जारी है. इसकी चपेट में आकर अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मरने वालों की सूची में ताज होटल के रिटायर्ड कर्मचारी रोनाल्ड डीमेलो का नाम भी शामिल है. रोनाल्ड ताज होटल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर के फेवरेट सर्वर थे. कोरोना की वजह से उनकी मौत की खबर सुनकर आलिया ने दुख जताया है. रोनाल्ड के साथ आलिया और रणबीर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रोनाल्ड की मौत की खबर पर आलिया ने रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने रोनाल्ड के साथ तीनों की एक फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- 'रोनाल्ड डीमेलो की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वो सच में एक बेहद नर्मदिल इंसान थे. एक सच्चे प्रोफेशनल और अपने कार्यक्षेत्र में बेस्ट थे. उनके द्वारा सर्व किए जाने का कई बार मौका मिला. वो हमेशा आते और हमारे दिन के बारे में पूछा करते थे. ये फोटो उनकी लास्ट वर्किंग डे की है क्योंकि वो रिटायर हो रहे थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
रोनाल्ड की मौत की खबर गौरी देवीदयाल ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. वे खुद एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और उसके संरक्षक हैं.
कंगना की बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, नफरत, हिंसा भड़काने का लगा आरोप
डॉक्टर्स पर हमला करने वालों की अनुपम ने की निंदा, चुप्पी पर साधा निशाना
कोरोना की वजह से देश में अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत
बात करें कोरोना वायरस से मरने वालों की तो अब तक देश में 400 से अधिक लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. जबकि 12 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पूरी दुनिया के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक लाख से ज्यादा लोगों की पूरी दुनिया में मौत हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं.