scorecardresearch
 

पिता महेश भट्ट को खाना बनाते देख ऐसा था आलिया का रिएक्शन, Video

सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर महेश भट्ट की कुकिंग करते हुए वीडियो शेयर की है. ये वीडियो सामने आने के बाद से फैन्स के साथ-साथ महेश और सोनी की बेटी आलिया भट्ट को भी झटका लगा है.

Advertisement
X
सोनी राजदान, आलिया भट्ट, महेश भट्ट
सोनी राजदान, आलिया भट्ट, महेश भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी बाकी सभी स्टार्स की तरह घर में खाना पकाना शुरू कर दिया है. महेश की पत्नी और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महेश भट्ट रसोई में खाना पकाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद से फैन्स के साथ-साथ महेश और सोनी की बेटी आलिया भट्ट को भी झटका लगा है.

सोनी राजदान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने असल में कोई खास कुकिंग नहीं की है. सोनी ने लिखा, 'कुकिंग क्लासेज शुरू हो गई हैं. हमने कुछ कमाल नहीं पकाया बस ड‍िश को चम्मच से चलाया है. वे इसे टिक टॉक पर पोस्ट करना चाहते थे. मैंने साफ मना कर दिया.'

View this post on Instagram

Advertisement

Cooking classes in progress ... umm just don’t imagine we did any actual cooking 😂 A few stirrings here and there. And they want to put it on tik tok 🙈. Have strictly forbidden it 😂😛🥴

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

आलिया हुईं शॉक्ड

अपने पिता को खाना पकाते देख आलिया भट्ट का शॉक होना तो बनता था. उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, "OMG". इसके साथ उन्होंने मुस्कुराते चेहरे वाले इमोजी भी लगाए. आलिया के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स भी महेश भट्ट और सोनी राजदान के इस काम को क्यूट बता रहे हैं.

बता दें कि आलिया भट्ट अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ अलग घर में रहती हैं. हालांकि वे मां-बाप के पास ही हैं. कुछ दिनों पहले आलिया सोनी राजदान और महेश भट्ट से मिलने भी गई थीं. हालांकि ऐसे में उन्होंने काफी सावधानी बरती और माता-पिता से दूर ही रहीं.

प्रोजेक्ट की बात करें तो आलिया भट्ट पहली बार पिता महेश संग किसी फिल्म में काम करने जा रही हैं. महेश फिल्म सड़क 2 का निर्देशन कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर हैं.

Advertisement
Advertisement