बॉलीवुड की यंग स्टार आलिया भट्ट इन दिनों पापा महेश भट्ट की किताब 'All that could have been ' पढ़ने में व्यस्त हैं. इस बात का जिक्र आलिया ने ट्विटर पर किया है.
Daddy's girl
reading daddy's Book !!! @MaheshNBhatt HAMAARI
ADHURI KAHANI, life is all about what could have been!!! pic.twitter.com/fGkbRwQqh2
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 13, 2015
आलिया ने ट्वीट कर कहा है कि, 'पापा की बेटी हूं मैं और उनकी ही किताब पढ़ रही हूं, जिस पर आधारित है आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी.' इस फिल्म को आलिया के चचेरे भाई मोहित सूरी डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन लीड रोल अदा कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में एक्टर राजकुमार राव भी अहम किरदार में नजर आएंगे.