बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों सड़क 2 की वजह से भी चर्चा में हैं. इसका निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट कर रहे हैं. ये पहली फिल्म भी है जिसमें पिता, बेटी एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में आलिया के साथ उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और अब इसका दूसरा शेड्यूल ऊटी में शूट किया जाएगा. फिल्म के लिए आलिया एक गाना भी गाएंगी जिसको लेकर तैयारी चल रही है.
आलिया भट्ट बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक सिंगर भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिल्म के लिए मुंबई में इसी हफ्ते एक रोमांटिक सॉन्ग रिकॉर्ड करेंगी. जीत गांगुली ने गाने का स्कोर तैयार कर लिया है और अभी गाने की लिरिक्स पर काम चल रहा है. जीत, आलिया की आवाज और लय को समझना चाहते थे इसलिए उन्होंने गाने एक हिस्सा रिकॉर्ड करने का फैसला लिया. महेश भट्ट की देखरेख में गाने की लिरिक्स को दोबारा लिखा जा रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक रोमांटिक सॉन्ग होगा जो फिल्म के मुख्य बिंदु पर आता है. इसलिए इस गाने को लेकर महेश खुद काफी ऐहतियात बरत रहे हैं. अगले महीने अगस्त में ऊटी शेड्यूल से लौटने के बाद इस सॉन्ग का फाइनल ट्रैक रिकॉर्ड किया जाएगा. आलिया और पूजा के अलावा फिल्म में सजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
गौरतलब है कि फिल्म सड़क 90 के दशक की सुपरहिट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक टैक्सी ड्राइवर और ऐसी महिला पर आधारित है, जिसको वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया जाता है. पूजा और संजय दत्त ने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया है. वहीं, इसका सीक्वल सड़क 2 एक ड्रामा बेस्ड फिल्म होगी. ये डिप्रेशन की समस्या और प्यार पर आधारित होगी.