scorecardresearch
 

इंडस्ट्री में क्या है आलिया भट्ट की सक्सेस का सीक्रेट? एक्ट्रेस ने खोले राज

साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से करियर की शुरुआत करने के बाद आलिया भट्ट ने बहुत तेजी से ग्रो किया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से करियर की शुरुआत करने के बाद आलिया भट्ट ने बहुत तेजी से ग्रो किया. महज कुछ ही सालों में उन्होंने विभिन्न तरह के किरदार किए और अपने टैलेंट व क्यूटनेस के साथ बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आ गईं. आलिया अपनी फिजिक, एक्टिंग, डांस, लुक्स और बाकी चीजों पर फोकस करते हुए कैसे करियर में ग्रो करती हैं? हाल ही में उन्होंने अपने सक्सेस मंत्र के बारे में बताया.

HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने कहा, "मैं नेचर से ही एक कॉम्पटेटिव इंसान हूं. लेकिन मैं वैसी नहीं हूं कि रेस में दौड़ते वक्त लेफ्ट राइट देखे बगैर बिलकुल सीधे दौड़ती रहूं. सिनेमा कोई रेस नहीं है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी रचनात्मक काम दौड़ जैसा हो सकता है, क्योंकि तब आप उसे खराब कर दोगे, या आप रचनात्मकता का स्तर गिरा दोगे."

Advertisement

सालों बाद भी आपके साथ ये चीज जुड़ी रहनी चाहिए. आप 1st हो या 12th या 14th. आपको आपके द्वारा पेश किए गए मैसेज के लिए याद किया जाएगा, या उन फिल्मों के लिए जिनका आप हिस्सा रहे. जहां तक आंकड़ों की बात है तो वो उन लोगों के लिए मायने रखेगा जो इसके बारे में बातें करते हैं."

आलिया ने कहा, "मुझे लगता है कि खेल में बने रहना ज्यादा जरूरी है. जैसे मैं फोकस रही हूं और मैंने उन चीजों को यूं ही नहीं लिया है जो मुझे मिलीं. मैं कॉम्पटेटिव हूं, लेकिन अपने आप के साथ. मुझे लगता है कि ये वो सबसे अच्छा कॉम्पटीशन है जो आप कर सकते हो."

आलिया ने बताया, "हाल ही में मैं एक किताब पढ़ रही थी जिसमें लिखा था कि कई बार आप जिंदगी में खुद के लिए एक लक्ष्य तय करते हो. एक बार आप उस लक्ष्य को पा लें तो आगे आप क्या कर रहे हो? आगे जाने की क्या जरूरत है? मैं खुद के लिए कोई लक्ष्य नहीं रखती हूं. मैं खुद जो कर पाती हूं उससे थोड़ा और अधिक पाना पसंद है बजाए आगे बढ़ते रहने के.

Advertisement
Advertisement