scorecardresearch
 

कितने बच्‍चे चाहती हैं आलिया भट्ट? बेस्ट फ्रेंड ने खोला एक्ट्रेस का राज

आलिया भट्ट ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी BFF आकांक्षा रंजन के साथ वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आकांक्षा ने आलिया के राज खोले हैं. वीडियो में उन्‍होंने यह भी बताया है कि आलिया कितने बच्‍चे चाहती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट का नाम आज बॉलीवुड की सक्‍सेसफुल एक्‍ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. फैंस को आलिया के बारे में जानने को लेकर हमेशा एक्‍साइटमेंट रहती है. आलिया ने फैंस की इसी उत्‍सुकता को कम करते हुए फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी BFF के साथ वीडियो शेयर किया है. उन्‍होंने वीडियो में अपने बारे में कुछ मजेदार बातें बताई हैं.

दरअसल फ्रेंडश‍िप डे पर आलिया भट्ट ने अपनी BFF आकांक्षा रंजन के साथ एक मजेदार वीडियो शूट किया है. आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया है. इस वीडियो में आकांक्षा ने आलिया के कुछ मजेदार राज खोले हैं. वीडियो में उन्‍होंने यह भी बताया है कि आलिया कितने बच्‍चे चाहती हैं.

वीडियो में दोनों फ्रेंड्स एक मजेदार गेम खेलते हैं जिसमें दोनों एक दूसरे के बारे में कुछ बातों का खुलासा करते हैं. वीडियो में आलिया ने बताया है कि उनका फेवरेट हॉलिडे डेस्‍ट‍िनेशन लंदन है और वे लॉस एंजेलिस में सेटल होना चाहती हैं. जब बच्‍चे को लेकर सवाल आया तो आलिया ने बताया कि उन्‍हें दो लड़के चाहिए. इस वीडियो में आकांक्षा ने आलिया के कुछ और भी राज खोले हैं. उन्‍होंने बताया कि आलिया झूठ नहीं बोल सकती. आलिया के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The language is of friendship is not words but the meaning 👭 @aliaabhatt @akansharanjankapoor

A post shared by Alia Bhatt Fanpage ♡ (@aliaabhattzone) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया ने हाल ही में ऊटी में सड़क 2 की शूट‍िंग खत्‍म की है. वे जल्‍द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र में भी नजर आएंगी. ब्रह्मास्‍त्र में वे पहली बार रणबीर के साथ काम करेंगी.

Advertisement
Advertisement