करण जौहर की फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित बेगम बहार के किरदार में नजर आएंगी. मेकर्स ने कलंक से उनका लुक जारी किया है. वुमंस डे पर कलंक की फीमेल लीड्स के लुक रिलीज किए गए. सबसे पहले आलिया भट्ट का किरदार सामने आया था. बताते चलें कि एक दिन पहले वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त के लुक को जारी किया गया था.
फिल्म में आलिया भट्ट (रूप) और माधुरी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. उनका लुक भी जारी हो गया है. सोनाक्षी सिन्हा सत्या चौधरी के किरदार में नजर आएंगी. वहीं, संजय दत्त बलराज चौधरी और वरुण धवन जफर का रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी के रोल में दिखेंगे.
The ethereal and enigmatic enchantress. Here’s Bahaar Begum! #WomenOfKalank #Kalank @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/yu4Ny5wtkM
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 8, 2019
Here she is. Roop ♥️ #WomenOfKalank #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/G2CqE72p4e
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 8, 2019
The one who holds the family together. Here’s Satya! #WomenOfKalank #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/k5kvpf0xhM
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 8, 2019
मल्टीस्टारर 'कलंक' अगले महीने 19 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का बैकग्राउंट 1940 के दशक का बताया जा रहा है. एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया था कि कलंक उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने बताया था कि फिल्म का निर्देशन उनके पिता यश जौहर करने वाले थे. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था. लेकिन किसी वजह से शुरू नहीं हो पाई. फिलहाल अभिषेक वर्मन कलंक का निर्देशन कर रहे हैं.
अभिषेक वर्मन इससे पहले 2 स्टेट्स का निर्देशन किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसमें अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे. यह फिल्म 2104 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म चेतन भगत के नॉवेल 2 स्टेट्स पर ही आधारित थी. यह दूसरी बार है जब आलिया और अभिषेक एक बार फिर साथ में काम कर रहे हैं.