आलिया भट्ट के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनके पास कई बड़े बैनर की फिल्में हैं. अब वे बाहुबली फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म RRR से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. राजामौली के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट RRR में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन भी अहम रोल में दिखेंगे. RRR में आलिया भट्ट की कास्टिंग के पीछे मजेदार किस्सा है. चलिए जानते हैं.
PTI को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म RRR में रोल पाने के लिए राजामौली से अनुरोध किया था. राजी फेम एक्ट्रेस ने कहा- ''मैं राजामौली सर से एयरपोर्ट पर मिली थी और उनसे कहा था कि फिल्म में मेरे लिए जो भी रोल होगा मैं करूंगी. उस समय तक राजामौली ने किसी फीमेल एक्ट्रेस की कास्टिंग नहीं की थी.''
Welcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
आलिया ने कहा- ''राजामौली ने कहा कि वे मेरी टाइलाइन के बारे में जानना चाहते थे. इस पर मैंने उन्हें कहा कि जो भी टाइमलाइन होगी मैं उसे एडजस्ट कर लूंगी. हम उसे संभव कर देंगे.'' मालूम हो कि राजामौली की अपकमिंग फिल्म के लिए आलिया ने तेलुगू भी सीखनी शुरू कर दी है.
July 30th, 2020... RRR...🔥🔥🔥
In theatres, Worldwide!!!
In Telugu, Tamil, Hindi, Malayalam and other Indian languages simultaneously.
An @ssrajamouli Film... #RRR #RRRPressMeet @tarak9999 #RamCharan @aliaa08 @ajaydevgn @thondankani @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/YgWpESLeVP
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
RRR में काम करने को लेकर आलिया भट्ट बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म में आलिया पावरफुल रोल में दिखेंगी. ये मूवी 30 जुलाई 2020 को रिलीज होगी. इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और दूसरी भारतीय भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी है. RRR दो स्वतंत्रता सेनानियों (अल्लूरी सीतारामा राजू-कोमाराम भीम) पर बेस्ड फिक्शनल कहानी है जो कि 1920 के एरा पर आधारित होगी.
तेलुगू मूवी के अलावा आलिया भट्ट की कई मूवी पाइपलाइन में हैं. हाल ही में आलिया की मल्टीस्टारर मूवी कलंक रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है. आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र, RRR और इंशाअल्लाह हैं.