बॉलीवुड सितारों में टैटू के पीछे कोई न कोई कहानी होती है, कोई इसके जरिए अपने प्यार का इजहार करता है तो कोई महज शौक पूरा करने के लिए टैटू करवा लेता है. आलिया भट्ट ने भी अपने नेक पर टैटू करा रखा है 'पटाखा'.
पिछले कुछ महीनों से आलिया की गर्दन पर ये टैटू है. ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म 'हाईवे' के गाने 'पटाखा कुड़ी...' को लेकर आलिया ने ये टैटू कराया. लेकिन उन्होंने इस अटकल को खारिज कर दिया है. ये टैटू उनकी आने वाली फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के कैरेक्टर को लेकर है.
आलिया इस फिल्म में 'पटाखा' पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे वरुण धवन. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी है.