आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिस फिल्म को उसके पोस्टर रिलीज के बाद से से ही ट्रोल किया जा रहा था, ट्रेलर रिलीज होने के बाद स्थिति और ज्यादा खराब होती दिख रही है. फिल्म को ना सिर्फ निगेटिव फीडबैक मिल रहा है, बल्कि यूट्यूब पर इसे लगातार डिसलाइक भी किया जा रहा है. स्थिति ये हो गई है कि फिल्म के ट्रेलर को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे हैं.
सड़क 2 को किया जा रहा डिसलाइक
महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही सड़क 2 आलिया के लिए बड़ी फिल्म मानी जा रही है. उन्होंने अपने पिता संग इस प्रोजेक्ट पर खूब मेहनत की है. लेकिन नेपोटिज्म को लेकर चल रही डिबेट ने उनकी फिल्म को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है. हालत ये हो गई है कि लोग फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. अब क्योंकि आलिया भी एक स्टार किड हैं इसलिए सोशल मीडिया पर मुहिम के जरिए उनकी फिल्म को फ्लॉप बनाने की कोशिश चल रही है.
आलिया हो रहीं ट्रोल
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर लिखते हैं- खुद तो तुमने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है. तुम हमारे विचार भी ना सुनो और हम तुम्हारी फिल्म देखें. ऐसे कैसे चलेगा. दूसरे यूजर लिखते हैं- कम समय में ट्रेलर को इतने सारे डिसलाइक मिल गए हैं. सड़क 2 का ट्रेलर सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला ट्रेलर बनेगा, नेपोटिज्म की पूरी दुकान. अब मालूम हो कि जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था उस समय भी इस फिल्म को लेकर काफी बवाल काटा गया था. उस समय से भी फिल्म के बहिष्कार की मांग उठ रही थी.
Khud to comment section off kar rakha hai...
Tum hmare openion bhi n lo aur hm tunhari movies dekhe ??
Ese kese chalega didi#Sadak2 #SushantDeathMystery https://t.co/KtW1WULDGW
— nehaa (@mauryanehaa) August 12, 2020
kinda disappointed of the trailer. 🙁 #Sadak2
— 𝖋 𝖎 𝖑 𝖎 𝖘. ⚡️ (@filis02) August 12, 2020
संजय दत्त की तबीयत पर बोलीं मान्यता- संजू फाइटर है, ये वक्त भी गुजर जाएगा#DhinchakPooja the most happiest person after seeing this 😂😂#AdityaRoyKapur the most disliked trailer of #Sadak2 #sadak2trailer #SushantTruthNow pic.twitter.com/nYdvqhnp3w
— shubhranshu Gupta (@Shubhranshuu) August 12, 2020
SC ने पिता की प्रॉपर्टी में बेटी को बताया समान हकदार, फरहान अख्तर ने जाहिर की खुशी
अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है, तब लोगों का गुस्सा भी सांतवे आसमान पर पहुंच गया है. सड़क 2 को 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त और आलिया के अलावा आदित्य रॉय कपूर भी नजर आ रहे हैं.