अकसर बॉलीवुड को हॉलीवुड की तर्ज पर कदम बढ़ाते हुए देखा गया है. इसकी ताजा मिसाल फिल्म प्रमोशन और सितारों के लिंकअप्स की खबरे हैं. इन दिनों यह चलन बन गया है कि जो सितारे एक साथ काम करते हैं, उनके बीच प्रेम की खबरों को हवा मिलने लगती है. ताजा नाम आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के हैं. दोनों की टू स्टेट्स फिल्म आ रही है, दोनों के बीच अफेयर्स की खबरें भी तेज हैं. लेकिन दोनों ही जब भी मौका मिल रहा है तो इसस नकारते नजर आते हैं.
हाल ही में आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें अभी तक उनकी पसंद का लड़का नहीं मिला है, जिसके साथ रिश्ते में जुड़ सकें. हालांकि उनके नाम वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ जोड़े जाते रहे हैं.
आलिया कहती हैं, “मैं जिसे भी पसंद करूंगी उसकी सबसे बड़ी खासियत ईमानदारी और मेरे प्रति वफादारी होगी. मैं ऐसे परिवार से हूं जिसमें सबके अपने-अपने ठोस विचार हैं तो मैं ऐसा साथी नहीं चाहूंगी जिसकी वजह से मुझे कुछ झेलना पड़े.”