आलिया भट्ट के दूसरे घर के बारे में जानते हैं आप? आलिया भट्ट का अपने घर के अलावा एक और ठिकाना है जिसे वह अपना दूसरा घर बताती हैं.
दरअसल, आलिया का दूसरा घर उनकी वैनिटी वैन है. आलिया ने हाल ही में इसे तैयार करवाया है. आलिया ने फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर वैनिटी वैन की तस्वीर शेयर की है और लिखा, 'यह है मेरा दूसरा स्वीट होम.' आलिया अपने इस नए घर की सजावट से बेहद खुश हैं.