कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन में है. स्टार्स भी इस दौरान अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से स्वास्थ्य कर्मियों के हौसले को सलाम करने और एकता का संदेश देने के लिए कहा था. इसके लिए पीएम मोदी ने घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या टॉर्च से रोशनी करने के लिए कहा था. पीएम मोदी की इस अपील पर आम जनता के साथ सभी स्टार्स ने भी ऐसा ही किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर की थीं, जिसमें वह हाथ में मोमबत्ती लिए नजर आ रही थीं. तस्वीर में आलिया भट्ट नजर नहीं आ रही थी, सिर्फ उन्होंने हाथ की मोमबत्ती पकड़े तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर सबसे खास था कि वहां दो मोमबत्ती और हाथ मौजूद थे. आलिया के फैन्स को ये सबसे पहले याद आया कि इसका मतलब आलिया वहां अकेली मौजूद नहीं थीं.
View this post on Instagram
फैन्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि आलिया के साथ इस दौरान रणबीर कपूर भी मौजूद थे. एक यूजर ने कमेंट किया, 'प्लीज मुझे बताओ कि ये रणबीर का हाथ है.' अन्य यूजर ने आलिया से पूछा, 'क्या तुम्हारे साथ रणबीर कपूर हैं?'
कृष्णा श्रॉफ बॉडी पर कर दिए हैं टैटू, बॉलीवुड डेब्यू पर दिया ये जवाब
मौनी रॉय ने बिकिनी लुक में शेयर की तस्वीरें, लॉकडाउन में मिस कर रही हैं बीच पर मस्ती
इससे पहले खबर आई थी कि लॉकडाउन के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ रह रहे हैं. ऐसा आलिया की एक तस्वीर के सामने आने के बाद हुआ था.उन्होंने खुद एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को इसका क्रेडिट दिया था. आलिया अपने घर की बालकनी में खड़ी हुई थी.इसके साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर के कुत्तों की फोटो भी शेयर की थीं.