बॉलीवुड की उभरती सुपरस्टार आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना 27वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव आलिया ने अपने बर्थ डे से जुड़े अपडेट्स भी शेयर किए हैं. आलिया ने अपने बर्थडे पर दो केक काटे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये भी बताया कि उन्होंने अपने बर्थ डे पर कैसे दिन बिताया है.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज डाली हैं और अपने बर्थ डे से जुड़े अपडेट्स शेयर किए हैं. उन्होंने इन स्टोरीज में बताया है कि वे कैसे अपने करीबी दोस्तों, परिवार और क्यूट मंकी के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. आलिया ने इसके अलावा एक टिकटॉक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट, उनकी बहन शाहीन भट्ट, मेघना गोयल और बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को देखा जा सकता है. इन सभी सितारों ने लालाला सॉन्ग पर परफॉर्म किया.
View this post on Instagram
बता दें कि आकांक्षा हाल ही में फिल्म गिल्टी में नजर आई थीं. नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म गिल्टी में आकांक्षा के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं. दोनों की परफॉर्मेंस को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. ये उनकी साथ में पहली फिल्म है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
अपने पिता के साथ पहली बार काम कर रही हैं आलिया
इस फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी. आलिया इसके अलावा अपने पिता महेश भट्ट के साथ भी पहली बार फिल्म सड़क 2 में काम कर रही हैं. इस फिल्म में आलिया के अलावा संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे.