scorecardresearch
 

आलिया भट्ट को आ रही मां याद, शेयर किया एक इमोशनल नोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मां को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने अपनी मां के लिए इमोशनल नोट लिखा है. साथ मां लिखा हुआ लेटर भी शेयर किया है.

Advertisement
X
सोनी राजदान और आलिया भट्ट
सोनी राजदान और आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मां को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. साथ ही में मां के हाथ से लिखा हुआ लेटर भी शेयर किया है. आलिया ने मां के हाथ का लिखा लेटर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उन दिनों में से एक जब मैं अपनी मां को बहुत मिस करती हूं. ये लेटर मुझे मेरे पास मिला.

लेटर में सोनी ने आलिया के लिए लिखा था- डार्लिंग आलिया, यह आपके लिए है. इसे आप हर पल पढ़ने के लिए अपने पास रखें और याद दिलाएं कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं. मां.

बता दें कि आलिया महेश भट्ट और सोनी राजदान की दूसरी बेटी हैं. दोनों की पहली बेटी का नाम शाहीन भट्ट है. आलिया फैमिली से बहुत क्लोज हैं. वो अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके साथ टाइम स्पेंड करती हैं. सोनी के साथ आलिया स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. डॉटर्स डे के मौके पर सोनी ने अपनी दोनों बेटियों संग फोटो शेयर की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

One of those days where I miss my mother terribly and find this by my bedside! #mothersjustknow

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

क्या हैं आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट?

वर्क फ्रंट पर आलिया अब 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर संग नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं. इसके अलावा आलिया अभी 'सड़क 2' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट हैं. महेश भट्ट संग आलिया पहली बार काम करने जा रही हैं. इसके अलावा वो करण जौहर की तख्त में भी नजर आएंगी. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है.

Advertisement
Advertisement