आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का दूसरा गाना 'तम्मा तम्मा अगेन' दो दिन बाद रिलीज होने वाला है. दरअसल यह गाना 1989 की फिल्म 'थानेदार' का है. यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. इस गाने को लेकर आलिया और वरुण एक बार फिर आ रहे हैं.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर माधुरी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वरुण धवन भी है. वीडियो में माधुरी दर्शकों को बता रहीं हैं कि 'तम्मा तम्मा अगेन' दो दिन में रिलीज होने वाली है.
यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी. इसके पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था. इस गाने को अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.