scorecardresearch
 

'तम्मा तम्मा' गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ आलिया ने शेयर किया ये वीडियो

आलिया भट्ट और वरुण धवन जल्द ही 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नजर आएंगे. फिल्म का गाना 'तम्मा तम्मा' दो दिन बाद रिलीज होने वाला है. आलिया ने वरुण और माधुरी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें माधुरी दीक्षित गाने को प्रमोट करती नजर आ रहीं हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और वरुण धवन
आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और वरुण धवन

Advertisement

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का दूसरा गाना 'तम्मा तम्मा अगेन' दो दिन बाद रिलीज होने वाला है. दरअसल यह गाना 1989 की फिल्म 'थानेदार' का है. यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. इस गाने को लेकर आलिया और वरुण एक बार फिर आ रहे हैं.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर माधुरी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वरुण धवन भी है. वीडियो में माधुरी दर्शकों को बता रहीं हैं कि 'तम्मा तम्मा अगेन' दो दिन में रिलीज होने वाली है.

 

यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी. इसके पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था. इस गाने को अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement