scorecardresearch
 

आलिया-सिद्धार्थ के बीच आई ये एक्ट्रेस, रिश्ते में पड़ी दरार

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सिद्धार्थ म‍ल्होत्रा के बीच झगड़ा हो गया है? जानें क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडीस और आलिया भट्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडीस और आलिया भट्ट

बॉलीवुड में स्वीट कपल से जाने वाले आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद इन दोनों के अफेयर की चर्चा भी खबरों में रही क्योंकि इन्हें अक्सर साथ देखा जाता रहा है. हाल ही में खबर आ रही है कि इन दाेनों के बीच कोई तीसरा आ गया है. इसी बात से खफा होकर आलिया को सिद्धार्थ से झगड़ा करते स्पॉट किया गया है.

खबर है कि इन दिनों सिद्धार्थ के मिजाज कुछ बदलते नजर आ रहे हैं. आजकल सिद्धार्थ का ध्यान अपनी रूमर गर्लफ्रेंड आलिया पर कम और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन पर ज्यादा दिख रहा हैं. तभी तो आलिया को सिद्धार्थ से लड़ाई करते देखा गया.

Advertisement

 आखिर क्यों नहीं मिली आलिया को लंदन के बार में एंट्री

खबरों की मानें तो आजकल सिद्धार्थ और जैकलीन एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए हैं जिस बात से आलिया काफी चिढ़ गई हैं. सुनने में आया है कि सिद्धार्थ और जैकलीन की करीबियां फिल्म 'ब्रदर्स'के दौरान बढ़ी थीं. इसके अलावा जल्द ही ये जोड़ा फिल्म 'रीलोडिड' में भी साथ दिखने वाला है.



इस फिल्म में साथ आएंगे जैकलिन और सुशांत...

वैसे सुनने में तो ये भी आया था कि आलिया को शाहरुख की एक मूवी के लिए ऑफर आया था लेकिन डेट ना मिलने के कारण उन्हें इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया. लगता है इन दिनों आलिया सच में काफी बिजी हैं तभी तो सिद्धार्थ अकेले पड़ गए है और अपनी दोस्ती जैकलीन से बढ़ा रहे हैं.


Advertisement
Advertisement