scorecardresearch
 

कभी डिप्रेशन में सुसाइड करना चाहती थी बहन, आलिया ने बनाया बहादुर

आलिया भट्ट की बहन शाहीन को एक बार फिर अपने डिप्रेशन के दिनों के अनुभव याद आ गए. उन्होंने एक मैगजीन के लिए आत्महत्या के प्रयास और अवसाद पर आर्टिकल लिखा है.

Advertisement
X
अपनी बहन के साथ आल‍िया
अपनी बहन के साथ आल‍िया

Advertisement

आलिया भट्ट की बहन ने डिप्रेशन और आत्महत्या की कोशिश पर एक आर्टिकल लिखा है. इसे आलिया ने टि्वटर पर शेयर किया. आलिया की बहन 12-13 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार हुई थीं.

अमेरिकी शेफ एंथनी बर्डेन और फैशन डिजाइनर कैट स्पैड की आत्महत्या की खबरों से आलिया की बहन शाहीन को एक बार फिर अपने अनुभव याद आ गए. उन्होंने एक मैगजीन के लिए डिप्रेशन पर आर्टिकल लिखा है.

आलिया ने शाहीन की उस हिम्मत की तारीफ की, जिसके बल पर वे डिप्रेशन से लड़ने में कामयाब रहीं. आलिया ने बहन के आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, शाहीन आप ब्रिलियंट हैं! मेरी बहन ने 12 वर्ष की उम्र से डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी. वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी समस्याओं पर बात करती हैं.

शाहीन ने अपने आर्टिकल में लिखा है, "मेरा डिप्रेशन से सामना 12 साल की उम्र से पड़ना शुरू हो गया था. तब से मैं एक से ज्यादा बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं. मुझे असंतोष और पीड़ा से भरे जीवन की दहशत पर सोचने का अनुभव है. मैं खुद को डरावने विचारों में डुबा चुकी थी. मेरे पास असहनीय और अंधकारमय भविष्य से बचने का यही जरिया था."

Advertisement

शाहीन ने लिखा, "स्पैड और एंथनी जैसे ऐसे कई लोग हैं, जो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. हर 40 सेकंड में एक व्यक्त‍ि आत्महत्या करता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, हर साल 8 लाख लोग आत्महत्या करते हैं. इनमें 50 फीसदी डिप्रशेन के कारण मरते हैं."

ये हैं महेश भट्ट की तीसरी बेटी, 13 की उम्र से हैं डिप्रेशन की शिकार

शाहीन ने लिखा, "मुझे चिंता है कि मेरी पहचान हमेशा मेरी बीमारी से जुड़ी रहेगी. मुझे हमेशा "निराश लड़की" के रूप में जाना गया है और कुछ भी नहीं."

आलिया भट्ट ने भी एक हालिया इंटरव्यू में अपनी बहन के डिप्रेशन के बारे में बताया था.  उन्होंने बताया कि शाहीन पिछले कुछ समय से अपने डिप्रेशन को लेकर फैमिली में खुली हैं और इसके लिए थैरपी सेशन भी अटेंड कर रही हैं. उन्होंने बताया कि शाहीन इन्सोम्निया डिसऑर्डर का भी शिकार हैं और उन्होंने कई रातें बिना सोए केवल बातचीत करते बिताई हैं.

Advertisement
Advertisement