फिल्म कलंक के पब्लिक रिव्यू पर आलिया के जवाब के बाद अब आलिया ने अपने और रणबीर कपूर के लिव-इन रिलेशनशिप की अफवाहों पर जवाब दिया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हैं. यहां तक कि दोनों लिव-इन में रहने जा रहे हैं इस बात की भी अफवाह थी.
हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मुंबई के एक इंटीरियर डिजाइन एंड आर्किटेक्चर फर्म से मिलते हुए देखा गया था, जिसे लेकर उनके लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की अफवाह उड़ी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अफवाह पर पूर्ण विराम लगाते हुए आलिया ने कहा कि वे ऑफिस पर्पज से प्रॉपर्टी देखने गए थे. और यह प्रॉपर्टी उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन के लिए होगा.
आलिया और रणबीर पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने एक अवार्ड शो के दौरान एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. राजी के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड मिलने पर आलिया ने रणबीर को भी थैंक्यू कहा. इसी उत्सुकता में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए रणबीर को आई लव यू कहा.रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म का लोगो कुंभ के दौरान लॉन्च किया गया था. आलिया और रणबीर की यह एक साथ पहली फिल्म है.