scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने नीतू कपूर को ऐसे किया बर्थडे विश, शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर

आलिया भट्ट ने नीतू कपूर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर नीतू के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर की फैमिली के साथ आलिया भट्ट
रणबीर कपूर की फैमिली के साथ आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की मां और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही नीतू कपूर के बर्थडे पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है. फोटो के साथ आलिया ने खास मैसेज भी लिखा है. आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीतू कपूर के साथ यह फोटो शेयर की है.

आलिया ने फोटो के साथ लिखा, "सबसे सुंदर आत्मा को हैप्पी हैप्पी बर्थडे, यह दिन आपके बेस्ट दिनों में से एक हो जिसमें प्यार, हंसी और केक हो, आपको सबसे बड़ा और सबसे जोर से गले लगाना भेज रही हूं."

तस्वीर में आलिया ने पिंक और नीतू ने ब्लैक एंड ग्रे कलर की ड्रेस पहनी है. पिछले दिनों आलिया और रणबीर न्यूयॉर्क में मिनी वेकेशन पर गए थे. सोशल मीडिया पर वेकेशन की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. इस दौरान आलिया ने रणबीर की फैमिली के साथ अच्छा वक्त भी बिताया.

Advertisement

वहीं नीतू कपूर की बेटी रिद्ध‍िमा कपूर ने भी नीतू को बर्थडे विश किया है. उन्होंने नीतू के साथ कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इन्हीं में से एक तस्वीर नीतू के फिल्म की है, जिसमें नीतू बहुत यंग नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें कलंक के बाद अब आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया, रणबीर के अपोजिट हैं. आलिया, सलमान खान के साथ भी फिल्म इंशाल्लाह में काम कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement