आलिया भट्ट इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रही हैं. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है. उनके साथ काम को लेकर आलिया बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने ट्विटर पर अमिताभ के साथ अपने काम के अनुभव को शेयर किया, लेकिन यहां उनसे एक गलती हो गई. अपने ट्वीट में उन्होंने एक शब्द की स्पेलिंग गलत लिख दी, जिसे पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने सुधारा.
आलिया ने ट्वीट किया- अमिताभ बच्चन के साथ काम करना शानदार है. आज उन्होंने पैक अप के एक घंटे पहले ही अपना शूट खत्म कर लिया, लेकिन वो सेट पर क्यू देने के लिए रुके रहे. मैं बता नहीं सकती कि सेट पर उन्हें देखकर मैं कितना कुछ सीख रही हूं.
Working with AB has been supreme greatness! Today @SrBachchan packed up an hour before the actual pack up but he stayed back on set just to give ques! I can’t begin to explain the amount of things I am learning on set just by watching him!!!! 😎😎😎
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 7, 2018
आलिया ने अपने ट्वीट में क्यू की स्पेलिंग गलत लिख दी. उन्होंने cues की जगह ques लिख दिया.
रणबीर-आलिया के प्यार पर लगी बहन रिद्धिमा की मुहर! दिया ये गिफ्ट
अमिताभ ने उनकी इस गलती को पकड़ा और उन्हें रिप्लाई किया- हां... आलिया आप बेस्ट हैं...आपकी सज्जनता के लिए शुक्रिया... और... cues होता है ques नहीं. आप बहुत क्यूट हैं.
Yo .. Alia , you are the best .. thank you for the generosity .. and .. err .. its 'cues' not 'ques' ..😀😀😀🤪🤪🤪😊😊😊🙏🙏 .. you are just tooooo cute !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2018
अमिताभ के ट्वीट पर आलिया ने जवाब दिया- हे भगवान. फिर नहीं.
Oh god!!!!!! Not again 🙈🙈🙈🙈 https://t.co/CqnW1fG5v1
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 8, 2018
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया, अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर भी हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये अगले साल रिलीज होगी.