scorecardresearch
 

आलिया भट्ट की कार्बन कॉपी हैं ये, गली बॉय का डायलॉग किया रिक्रिएट

Alia Bhatt  फिल्म गली बॉय के डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. गानों और संवादों को खूब रिक्रिएट किया जा रहा है.  एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की हूबहू आलिया जैसी लग रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'गली बॉय' की वजह से सुर्खियों में हैं. फिल्म का प्रमोशन जोरों पर हैं. फिल्म के डायलॉग और गानों को खूब रिक्रिएट किया जा रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की आलिया भट्ट के फिल्म के एक डायलॉग को रिक्रिएट कर रही है. वो बिल्कुल आलिया की कार्बन कॉपी हैं.

वीडियो में आलिया के 'धोपदूंगी' डायलॉग को उन्होंने रिक्रिएट किया है. इसमें वो  हूबहू आलिया जैसी लग रही हैं. उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनका अकाउंट का नाम  Sanayaashu है. उन्होंने खुद को आलिया की तरह ट्रांसफॉर्म किया है. पिंक कलर के स्कार्फ से उन्होंने अपना फेस कवर किया है. उनका ये इंप्रेसिव वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यूजर उन्होंने एकदम आलिया की कॉपी बता रहे हैं.  

Advertisement

बता दें कि फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होगी. मूवी में आलिया के अपोजिट रोल में रणवीर सिंह हैं. दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. मूवी में रणवीर एक रैपर की भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.

View this post on Instagram

#gullyboy #aliabhatt #aliabhattfans #ranveersingh

A post shared by sanayaashu (@ashu0876962) on

View this post on Instagram

साइड लूक ☂️

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

playing dress up for a living 🌸🙌 📸 by my fav - @thehouseofpixels

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

रेडियो लूक 💫

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो रणवीर के साथ में बस में ट्रैवल कर रही हैं. फिल्म में उनका किरदार दंबग लड़की का है. बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाया है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था. उसकी सराहना की गई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement