वरुण धवन, आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. दोनों ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया हो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी सफल फिल्में भी की. दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन पर हिट है. पर्सनल लाइफ में भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. इस दोस्ती की झलक हाल ही में "सुई धागा" के प्रमोशन के दौरान वरुण के एक इंटरव्यू में दिखी भी.
इंटरव्यू में वरुण ने बताया, "राजी के बाद आलिया को ये एहसास हुआ कि वो बड़ी स्टार हैं. जबकि मैं उसे पहले भी कई बार कह चुका हूं. मैंने उसे कहा था, तुम फिल्मों के लिए बहुत कम फीस लेती हो. अपनी फीस बढ़ाओ."
View this post on Instagram
वरुण ने हीरो और हिरोइन की फीस को लेकर हुए सवाल के जवाब में आलिया से जुड़ी बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया, "चाहे बद्रीनाथ की दुल्हनिया हो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया या फिर 2 स्टेट्स...ये सारी फिल्में हिट हुई थीं और इन फिल्मों की सफलता की वजह आलिया भी उतनी ही हैं जितना कि मैं या अर्जुन थे."
वरुण ने कहा, "आलिया ही नहीं, दूसरी हीरोइनों को भी अपनी बात कहनी चाहिए, प्रोड्यूसर्स को उन्हें हीरो के बराबर फीस देनी ही चाहिए."
बता दें कि आलिया और वरुण 'कलंक' में भी ये साथ नजर आएंगे. कलंक का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं.