scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने अब गाया 'समझावन अनप्लग्ड'

युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'हाईवे' के जरिए गायन प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने अब अपनी आवाज का प्रयोग एक नए गाने 'समझावन अनप्लग्ड' के लिए किया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'हाईवे' के जरिए गायन प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने अब अपनी आवाज का प्रयोग एक नए गाने 'समझावन अनप्लग्ड' के लिए किया है.

Advertisement

वह बुधवार को मुंबई में लाइव गाएंगी. 'समझावन अनप्लग्ड' अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल द्वारा गाए गीत 'समझावन' की मधुर व्याख्या है. यह गीत आलिया और वरुण धवन अभिनीत आगामी फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' से है. 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' बनाने वाले करण जौहर ने आलिया पर 'समझावन अनप्लग्ड' से अपने गायन को आगे ले जाने का जोर दिया.

शुक्रवार को इस गीत की वीडियो रिलीज होने के बाद अब बुधवार को कुछ चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल पर यह गीत रिलीज होने के लिए तैयार है. आलिया बुधवार को चुनिंदा दर्शकों और मीडिया के समक्ष भी एक विशेष लाइव मंच प्रस्तुति देंगी. शशांक खेतान निर्देशित 'हम्टी शर्मा..' 11 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement