एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही बेहतरीन फिल्म 'लंचबॉक्स' के डायरेक्टर रितेश बत्रा की अगली फिल्म में नजर आएंगी.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक, रितेश बत्रा की 'लंचबॉक्स' के बाद अगली फिल्म में आलिया अभिनय करने वाली हैं जिसकी शूटिंग अगले साल होगी. फिल्म में एक युवा लड़की प्यार की बारीकियों को बताने का काम करेगी और सूत्रधार होगी. सूत्रों के मुताबिक, 'रितेश ने आलिया से जून के महीने में इस फिल्म को लेकर चर्चा की थी और हाल ही में आलिया ने फिल्म के लिए हां कहा है.'
फिलहाल डायरेक्टर रितेश इन दिनों लंदन में अपना ब्रिटिश ड्रामा 'The Sense of an Ending' की शूटिंग में व्यस्त हैं और अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले हफ्ते में भारत वापस आने वाले हैं.