scorecardresearch
 

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट बनेंगी हॉकी प्लेयर

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट एक हॉकी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
X
Alia bhatt
Alia bhatt

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट एक हॉकी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, डायरेक्टर अभि‍षेक चौबे की चर्चित फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया एक हॉकी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी. यह भी खबर है कि इस किरदार के लिए आलिया लगभग 2 घंटे हॉकी की प्रैक्टिस कर रही हैं.

फिल्म में प्रोफेशनल हॉकी प्लेयर दिखने के लि‍ए आलिया सुबह 7 बजे से 9 बजे तक प्रैक्टिस कर रहीं. सुबह- सुबह हॉकी ट्रेनिंग लेने की वजह यह भी है कि उनका यह किरदार लोगों के सामने ना आ पाए. हालांकि आलिया ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर हॉकी की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी और लिखा था 'मेरा नया दोस्त'.

पंजाब में पनप रहे ड्रग्स माफिया पर बेस्ड फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया के अलावा करीना कपूर, शाहिद कपूर और पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement